प्रश्न:-मेरा बेटा हमेशा पेट दर्द से परेशान रहता है. मेरी दादी का कहना है की उसे अरंडी का तेल पिलाये. इस तेल को न पिलाने के कारण ही उसके पेट में दर्द हो रहा है. क्या बच्चों को अरंडी का तेल पिला सकते है?
उत्तर:बच्चों को अरंडी का तेल नहीं पिलाना चाहिए. इस के फायदे कम और नुक्सान ज्यादा है. अरंडी का तेल पिलाने से बच्चों के पाचन त्रन्त्र की पेसिया भोजन के पोषण को पूरी तरह से ग्रहण किये बिना ही छोड़ देती है. जिस की वजह से बच्चों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है. बच्चों को रोज शौच न होने पर अरंडी का तेल पिलाना गलत है. आप के बच्चे के पेट दर्द का कारण कुछ और है. डाक्टर से संपर्क करे.