प्रश्न:- मेरी उम्र ७२ साल है. मुझे रात मे बार-बार पिशाब के लिए उठना पड़ता है. मुझे मधुमेह भी नहीं है. अभी भी मुझ मे सेक्स सामर्थ्य है. लेकिन सेक्स के बाद और २-३ बार ज्यादा पिशाब के लिए उठना पड़ता है. मेरे दोस्त से कहने पर उसने मेरी इस कमजोरी का कारण अभी भी सेक्स करना है. उसने कहा की वह कब से सेक्स करना छोड़ चुका है. जिसके कारण पूरी तरह से स्वस्थ है. क्या मुझे भी सेक्स करना छोड़ देना चाहिए?
उत्तर:- वृद्धा अवस्था मे भी सेक्स कर सकते है. इसके लिए सेक्सुवल सामर्थ्य होना चाहिए. आप के अधिक पिशाब का कारण आप मे प्रोस्टेटु ग्लाँडु के परिमाण का बढ़ना होसकता है. इसे ही बी.पि.हेच. (बिनाइन प्रोस्टेट हाइपरट्रॉफी) कहते है. ५०-६० साल के बाद लोगों मे यह समस्या होती है. शुरुवाती दौर मे दवाओं से कम हो सकता है या आपरेशन भी करा सकते है. बी.पि.हेच. होने पर भी सेक्स कर सकते है. बी.पि.हेच. के रोगी सेक्स करने पर प्रोस्टेटु ग्रंधि कंजेशन अधिक होने के कारण २-३ बार पिशाब और अधिक होता है. जिस से कोई हानि नहीं है. आप के मित्र के द्वारा दी गयी सलाह पूरी तरह गलत है. बी.पि.हेच. के लिए एक बार डाक्टर से संपर्क करे.