Saturday, April 1, 2023
spot_img

पत्नी से नहीं, पर गर्लफ्रेंड से क्यों?

प्रश्न:-  मेरी उम्र ३५ वर्ष हैं. पहले मेरा अंग अच्छे से उत्तेजित होता था. काम के बोझ के कारण शायद आजकल समस्या होती हैं. पत्नी के साथ सेक्स करने पर अंग पर्याप्त उत्तेजित होता हैं. पर गर्लफ्रेंड के साथ ही ये समस्या हो रही हैं. इस के लिए सिडनाफिल सिट्रेट ले सकते हैं क्या.. या कही मुझे मधुमेह तो नहीं?

उत्तर:-     पत्नी के साथ सेक्स करने पर अंग पर्याप्त उत्तेजित हो रहा हैं. लेकिन गर्लफ्रेंड के साथ नहीं. इस का मतलब मानसिक समस्या हैं. आप मे घबराहट, डर, असुरक्षा… इनमे से कोई एक कारण ही गर्लफ्रेंड के साथ असफलता  का कारण हैं. मानसिक आंदोलन होने पर सिडनाफिल सिट्रेट काम नहीं करेगा. आप को इन गोलियों कि जरूरत नहीं हैं. पत्नी के साथ अंग पर्याप्त उत्तेजित हो रहा हैं. इस का मतलब आप मे कोई कमी नहीं हैं. आप परायी स्त्रीयों से सम्बन्ध न बनाये. तब कोई समस्या नहीं होगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!