प्रश्न:-मेरे और मेरे दोस्त के बीच इस विषय पर बड़ी बहस हुई की सेक्स के प्रति रूचि पुरुषों में ज्यादा होती है? या स्त्रीयों में? उसने कहा की स्त्रीयों की तुलना में पुरुष ही ज्यादा उत्तेजित होते है. इसीलिए बलात्कार करना और स्त्रीओं के करीब जाना करते है. लेकिन मेरा मानना है की स्त्रीया ही अधिक उत्तेजित होती है.
उत्तर:-सृष्टि में स्त्री और पुरुष दोनों एक सामान है. दोनों में लिंग भेद के अलावा बाकी सेक्स के प्रति रूचि सामान होती है. स्त्रीया सामाजिक बंधनों व मर्यादाओं के कारण अपनी इच्छाओं को दबा लेती है. लेकिन पुरुष अधिक बलवान होने के कारण जबरदस्ती कर अपने को अधिक मानता है. और बलात्कार जैसे कुकर्म करता है. जब की स्त्रीया अपनी इच्छाओं पर अंकुश लगा लेती है. जो भी हो एक स्वस्थ वातावरण के लिए स्त्री व पुरुष दोनों को अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए.