प्रश्न:- मै ६० साल का हुँ. मेरी पत्नी ५५ साल की है. कुछ दिनों पहले तक हम दोनों का दाम्पत्य जीवन सुखी था. मेरे २ बेटे है. दोनों की शादी हो गयी है. सास-बहुओं में किसी प्रकार का कोई अनबन नहीं था. लेकिन आज कल मेरी पत्नी बहुओं के ऊपर चिल्लाना और गुस्सा करने लगी है. पहले बहुवें चुप रही. लेकिन आज कल वे भी जवाब देने लगी है. परिवार का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है. हम दोनों के दाम्पत्य जीवन पर भी असर हुआ है. मेरी पत्नी में आये इस बदलाव का कारण बताये?
उत्तर:- ५५-६० साल की उम्र में स्त्रीयों का मासिक धर्म पूरी तरह बंद होकर मोनोपॉज शुरू होता है. जिस के कारण बहुत से शारीरक व, मानसिक बदलाव होते है. जिस के कारण थकान, कमजोरी, अधिक पसीना, गुस्सा, चिड़-चिड़ाहट अधिक होजाता है. जिस के कारण लोगों से घर्षण होता है. और सेक्स के प्रति रूचि भी कम हो जाती है. आप की पत्नी को डाक्टर के पास ले जाये. मोनोपॉज का इलाज कराये.