प्रश्न:- आज कल मेरा अंग कम उत्तेजित होता हैं. और अंग के छोटे होने का एहसास होता हैं. सेक्स से तृप्तः नहीं हुँ. अंग कितना भी कोशिश करने पर कड़ा नहीं हो रहा. क्या मै नपुंसक हो जा रहा हुँ. मेरी जिंदगी का क्या होगा?
उत्तर:-
अंग के पर्याप्त उत्तेजित न होने का कारण हार्मोन की कमी या रक्त संचार मे कमी हो सकता हैं. जिसका पता डाक्टरी जांच से ही चलेगा. साधारणता: किये जाने वाले पिनैल कलर डाप्लर टेस्ट, हार्मोन टेस्ट के द्वारा कमी का पता लगाया जा सकता हैं. ज्यादातर लोगों मे मानसिक चिंता, डर, डिप्रेशन, आत्मा विशवास कि कमी जैसे मनोवैज्ञानिक कारण ही अंग के ठीक से उत्तेजित न होने का कारण हैं. आपके विषय मे डाक्टर से संपर्क कर जांच परीक्षण के बाद आवश्यक इलाज कराये. आज कल इस समस्या कि काफी दवायें और चिकित्सा उपलब्ध हैं. आप नपुंसक हो जा रहे हैं. ऐसा डरने कि जरूरत नहीं हैं. आप शीघ्र ही आम इंसान हो सकते हैं. डाक्टर से संपर्क करे.